नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट में हम आपको Rewa Tat Prithviraj Raso PDF In Hindi देने जा रहे हैं, आप नीचे की लिंक से Rewa Tat Prithviraj Raso PDF In Hindi download कर सकते हैं और आप यहां से पृथ्वीराज रासो Pdf Download कर सकते हैं।
Rewa Tat Prithviraj Raso PDF In Hindi
पृथ्वीराज रासो के अनुसार जब शहाबुद्दीन गौरी द्वारा पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर गजनी ले गया उसके पश्चात् चंदबरदाई भी वहाँ जाने के लिए तैयार हो गए और उनके पुत्र जल्हण को रासो को पूरा करने का काम सौंपा गया।रासो को जल्हण के हाथ में सौंपे जाने तथा उसको पूरा करने को लेकर इस ग्रंथ में एक उल्लेख मिलता हैं।
पृथ्वीराज रासो में उल्लेखित तथ्यों को कई इतिहासकार सही नहीं मानते हैं। इसकी सबसे प्राचीन प्रति बीकानेर के राजकीय पुस्तकालय में प्राप्त हुई हैं, जिसमें इस बात का वर्णन किया गया हैं कि पृथ्वीराज चौहान ने शब्दभेदी बाण चलाकर गौरी को मौत के घाट उतरा था। रासक परम्परा का यह काव्य पृथ्वीराज चौहान के जीवन में घटित घटनाओं पर आधरित हैं।
पहले इस महाकाव्य का एक ही विशाल रूप मौजूद था, जिसमें लगभग 11 रूपक थे। इसके बाद पृथ्वीराज रासो का एक छोटा रूप देखने को मिला जिसमें लगभग साडे 3500 रूपक थे। कुछ समय पश्चात एक नया रूप देखने को मिला जिसमें 1200 रूपक थे। यह सिलसिला यहीं पर नहीं थमा 450 और 550 रूपक की दो प्रतियां भी प्राप्त हुई।
अगर विद्वानों की माने तो इसको लेकर उन्होंने एकदम अलग मत प्रकट किए। उनकी मान्यता के अनुसार पृथ्वीराज रासो का सबसे बड़ा रूप ही इसका मूल रूप रहा होगा। धीरे-धीरे उसी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया होगा।
इनका मानना था कि अब तक इसके जितने भी रूप आए हैं, उन सब में थोड़ी-थोड़ी भिन्नता है। सन 1955 में पृथ्वीराज रासो के 3 पाठों का समायोजन करके निरीक्षण करने पर यह ज्ञात हुआ कि इनका विकास अलग-अलग समय में हुआ है इसलिए मतभेद खड़ा हुआ।
Rewa Tat Prithviraj Raso PDF In Hindi Download
पुस्तक का नाम | Rewa Tat Prithviraj Raso PDF In Hindi |
पुस्तक के लेखक | महाकवि चंद बरदाई |
भाषा | हिंदी |
साइज | 58.6 Mb |
पृष्ठ | 471 |
श्रेणी | Poetry |
फॉर्मेट |
Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।
यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।
Kafan Premchand Pdf यहां से डाउनलोड करे। | Download Now |
Manas Ka Hans In PDF Download यहां से करे। | Download Now |
मित्रों यह पोस्ट Rewa Tat Prithviraj Raso PDF In Hindi आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें और Rewa Tat Prithviraj Raso PDF In Hindi की तरह की पोस्ट के लिये इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें।