मित्रों इस पोस्ट में Ramkrishna Paramhans Books Pdf in Hindi दी गयी है। आप नीचे की लिंक से Ramkrishna Paramhans Books Pdf in Hindi Free Download कर सकते हैं।
Ramkrishna Paramhans Books Pdf in Hindi
रामकृष्ण परमहंस फ्री बुक्स Pdf
रामकृष्ण परमहंस का जन्म 1833 ई. में बंगाल के हुगली के समीप कामारपूकर गांव में एक ब्राह्मण के घर हुआ था। उनके पिता का नाम खुदीराम चट्टोपाध्याय था। कहा जाता है कि एक बार रामकृष्ण के पिता खुदीराम गया तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे।
तब उन्हें श्री हरि विष्णु का दृष्टान्त हुआ कि जो उनका अगला लड़का हो वह दैवीय गुणों से सम्पूर्ण होगा और ऐसा ही आभास रामकृष्ण की माँ चंद्र देवी को भी हुआ और फिर कुछ समय बाद चन्द्र देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया।
रामकृष्ण को बचपन से ही अध्यात्म, धार्मिक कार्यो में रूचि रहती थी। रामकृष्ण की रूचि पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगती थी। उनका कहना था कि पढ़ने-लिखने का उद्देश्य तो केवल धन-धान्य पैदा करना है जबकि मैं तो ऐसी विद्या पढ़ना चाहता हूँ जो मुझे परमात्मा की शरण में पहुंचा दे।
Ramkrishna Paramhans Books Pdf Download
2- रामकृष्ण परमहंस बुक्स फ्री डाउनलोड
Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।
यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।
मित्रों यह पोस्ट Ramkrishna Paramhans Books Pdf in Hindi आपको कैसी लगी जरूर बताएं और इस तरह की दूसरी पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें और फेसबुक पेज को लाइक भी करें, वहाँ आपको नयी बुक्स, नावेल, कॉमिक्स की जानकारी मिलती रहेगी।