मित्रों इस पोस्ट में Maithili Sharan Gupt Books Free Pdf दिया गया है। आप नीचे की लिंक से Maithili Sharan Gupt Books Free Pdf Download कर सकते हैं और आप यहां से ग्राम श्री कविता pdf download कर सकते हैं।
Maithili Sharan Gupt Books Free Pdf
माता भारती के अमर सपूतो में एक नाम राष्ट्रकवि ‘मैथिलि शरण गुप्त’ का भी है। जिनकी रचनाओं से मनुष्य की निराशा दूर होकर आशा का संचार जगे वह राष्ट्रकवि ‘मैथिली शरण’ ही है। मैथिलि शरण गुप्त के ऊपर ‘मैथिली ‘ की कृपा अवश्य ही थी जो उन्हें राष्ट्रकवि के रूप में प्रतिष्ठित कर दिया। गुप्त जी के पांच नाटक मौलिक रूप से श्रीजीत किए गए है।
1- अनघ।
2- चन्द्रहास।
3- तिलोत्तमा।
4- निष्क्रिय।
5- प्रतिरोध और विसर्जन है।
इनका जन्म सन 1886 में 3 अगस्त को झाँसी ‘उत्तर प्रदेश’ में हुआ था। गुप्त जी खड़ी बोली में कविता लिखने वाले अग्रणी और महत्वपूर्ण कवि है। वरिष्ठ होने के कारण स्थानीय भाषा में ‘दद्दा’ कहकर सम्बोधित और सम्मान करते थे।
वर्तमान और भावी दुर्दशा से उबरने के लिए और स्वदेश प्रेम को दर्शाते हुए गुप्त जी के द्वारा रचित ‘भारत-भारती’ एक सफल प्रयोग कहना अतिशयोक्ति न होगी। गुप्त जी के लिखे हुए ‘काव्यात्मक कृति’ की प्रस्तुति को किसी भी शोध से कमतर नहीं आंका जा सकता है।
12 दिसंबर 1964 को भारतीय साहित्य का प्रदीप्त नक्षत्र सदा के लिए अस्त हो गया। लेकिन अपनी अमर लेखनी से भारतीय साहित्य के इतिहास में दीपक की तरह ही आलोकित होकर अपनी अमिट छाप साहित्य प्रेमियों के हृदय में छोड़ गया।
Bharat Bharati PDF Download यहां से करे।
Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।
यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।
मित्रों यह पोस्ट Maithili Sharan Gupt Books Free Pdf आपको कैसी लगी जरूर बताएं और इस तरह की दूसरी पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें और फेसबुक पेज को लाइक भी करें, वहाँ आपको नयी बुक्स, नावेल, कॉमिक्स की जानकारी मिलती रहेगी।