मित्रों इस पोस्ट में Kalidas Book in Hindi Free दी जा रही है। आप नीचे की लिंक से कालिदास बुक्स इन हिंदी पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
Kalidas Book in Hindi Free Pdf
कालिदास बुक्स इन हिंदी पीडीएफ
महाकवि कालीदास से प्रायः सभी लोग परिचित है। इस मूर्धन्य कवि को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। इनकी ख्याति इनकी अमर रचना ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ से ही बुलंदियों को छूने लगी थी।
कालीदास की सभी कृतियाँ संस्कृत भाषा में लिखी गई है। उन्होंने दर्शन और पौराणिक कथाओ के आधार पर ही अनेक रचनाए लिखी थी। कालीदास कृत ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ को ही सबसे पहले यूरोपीय भाषा में अनुवादित किया गया था।
कालीदास द्वारा मूर्तरूप प्राप्त ‘मेघदूतम’ भी अपनी विलक्षण पहचान रखता है। जिसमे कवि कल्पना और अभिव्यंजना शक्ति प्रखरता के शिखर पर विराजमान है। कालीदास की रचनाओं में अलंकार बहुतायत प्राप्त होते है लेकिन इन्हे सरल और मधुर भाषा के लिए जाना जाता है।
इनके द्वारा प्राकृतिक वर्णन अद्वितीय और मनोहर है और यह अपनी उपमाओ के लिए विशेष पहचान रखते है। उनकी कृतियों में श्रृंगार रस की प्रधानता के साथ ही परंपराओं और मूल्यों का ध्यान रखा जाता है। बाणभट्ट कवि ने कालीदास की रचनाओं में उनकी सूक्तियों की प्रशंसा की है।
अभिज्ञान शाकुंतलम के बारे में
अभिज्ञान शाकुंतलम महाकवि कालीदास जी द्वारा रचित एक महान नाटक है। इस समय Abhigyan Shakuntalam का अनुवाद लगभग सभी विदेशी भाषाओ में हो चुका है। अभिज्ञान शाकुंतलम में राजा दुष्यंत और शकुंतला के प्रणय, विरह, प्रत्याख्यान और पुनर्मिलन को बहुत ही सुंदर ढंग से पिरोया गया है।
यह महाभारत की कहानी से थोड़ी भिन्न है। इसमें कालीदास जी ने कुछ नाटक जोड़कर इसे और सुंदर बनाया है। महाभारत में आकाशवाणी से दुष्यंत को बोध होता है जबकि इसमें मुद्रिका से बोध कराया गया है। अभिज्ञान शाकुंतलम एक अनोखी कहानी है जो अपने आप में बहुत ही रोचक है। इसे पढ़ने पर एक सचित्र अनुभव होता है।
3- अभिज्ञानशाकुंतलम पीडीएफ फ्री
6- रघुवंशम Pdf
7- Kalidas Meghdoot Book in Hindi
Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।
यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।
मित्रों यह पोस्ट Kalidas Book in Hindi Free आपको कैसी लगी जरूर बताएं और इस तरह की दूसरी पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें।