मित्रों इस पोस्ट में Hindi Kahani Book Free दिया गया है। आप नीचे की लिंक से Hindi Kahani Book फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
Hindi Kahani Book Free
किसी का भी जीवन अगर सरल और सहज ढंग से चल रहा है तब उसे और ज्यादा लालच नहीं करनी चाहिए कि उसका वर्तमान ही नष्ट होने लगे क्योंकि सभी लोग जानते है कि ‘लालच एक बुरी बला’ है जो अंततः अपने जाल में फसाकर उसका वर्तमान भी नष्ट कर देती है।
इसलिए सभी को मिलकर ऐसी स्थिति का निर्माण करना चाहिए कि खुद भी परेशानी से सुरक्षित रहे और दूसरो की सुरक्षा भी हो सके। लेकिन मानव का स्वभाव ही ऐसा है कि उसकी पिपासा शांत होने का नाम ही नहीं लेती है। हम अपनी अति पिपासा के ऊपर नियंत्रण रखकर ही अपना और अन्य की भलाई में योगदान कर सकते है।
गोमांगो और अलवर्ट दोनों जिगरी दोस्त हुआ करते थे। लेकिन दोनों की विचार धाराए अलग-अलग होते हुए भी दोनों की दोस्ती बनी हुई थी। लेकिन लालच की खटाई एक दिन दोस्ती के दूध में पड़ गई और दूध फट गया।
गोमांगो अपने अपने खेतो में फूलो की खेती करता था। उसने मेहनत और तकनीक से अपने व्यापार को बहुत बढ़ा लिया था। उसके व्यापार से बहुत सारे लोग जुड़े हुए थे और सभी को रोजी रोटी मिली हुई थी।
अलवर्ट भी किसान था। उसने अपने खेत के बड़े भू भाग पर फलो के पेड़ लगाए थे जिसमे कई तरह के फलो का शुमार था। उसका भी व्यापार अच्छे से चल रहा था।
एक दिन उसके मन में लालच आ गया। अलवर्ट ने सोचा क्यों न मैं भी फूलो का व्यवसाय शुरू कर दूँ। इससे हमे और ज्यादा फायदा मिलेगा और मैं गोमांगो से व्यापार की दौड़ में बहुत ही आगे निकल जाऊंगा।
गोमांगो से अलवर्ट ने अपनी इच्छा बताई और कहा, “मैं भी तुम्हारी तरह फूलो का व्यापार करना चाहता हूँ।”
“लेकिन तुम एक व्यापार तो पहले से ही कर रहे हो। तुम्हारा यह फलो का व्यापार भी अच्छा चल रहा है। तुम क्यों फिर फूलो का व्यापार करना चाहते हो ?” गोमांगो ने अलवर्ट से कहा।
अलवर्ट ने कहा, “क्या हमारा यह विचार तुम्हे अच्छा नहीं लगा ?”
गोमांगो ने अलवर्ट से कहा, “इसमें अच्छा लगने और खराब लगने की बात नहीं है। मैं तो एक मित्र होने के नाते ही तुमसे कह रहा था कि दोनों व्यापार एक साथ ही नहीं संभाल पाओगे। दो नाव पर शैर कभी नहीं किया जा सकता है।”
लेकिन अलवर्ट ने गोमांगो की सलाह नहीं मानी और फूलो का भी व्यापार चालू कर दिया। अलवर्ट के विचार गलत थे। वह गोमांगो को हानि पहुंचाने के उद्देश्य के साथ फूलो का व्यापार चालू किया था।
जबकि गोमांगो ने अलवर्ट को हानि से बचने के लिए सचेत किया था। अब गोमांगो अपने फूल के व्यापार पर अधिक ध्यान देने लगा था।
कारण कि उसका दोस्त ही उसको टक्कर देने के लिए मैदान में कूद पड़ा था। अलवर्ट को गोमांगो के हर राज की जानकारी थी लेकिन उसने लालच में आकर भूल कर दिया था।
जिसका परिणाम यह हुआ कि वह दो नाव पर बैठने की कोशिश में डूबने लगा था क्योंकि वह न तो अपने पहले वाले व्यापार (फलो के व्यापार) पर ठीक से ध्यान दे पा रहा था और न ही फूलो के व्यापार पर ही ठीक से ध्यान दे पा रहा था।
उसके विपरीत गोमांगो अपने फूलो के व्यापार पर और अधिक ध्यान देने से एकदम मजबूत होकर खड़ा था। अलवर्ट धीरे-धीरे एकदम ही डूबता गया। दोनों मित्रो के बीच कड़वाहट तो बढ़ ही गई थी जिससे चाहकर भी गोमांगो अलवर्ट की कोई मदद नहीं कर सका।
हिंदी कहानी पीडीएफ फ्री डाउनलोड
1-Hindi Story Pdf सही दिशा हिंदी स्टोरी
Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।
यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।
मित्रों यह पोस्ट Hindi Kahani Book Free आपको कैसी लगी जरूर बताएं और इस तरह की दूसरी पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें और फेसबुक पेज को लाइक भी करें, वहाँ आपको नयी बुक्स, नावेल, कॉमिक्स की जानकारी मिलती रहेगी।