नमस्कार मित्रों, आज हम आपको इस पोस्ट में Hanuman Shabar Mantra Pdf Hindi देने जा रहे हैं। आप नीचे की लिंक से Hanuman Shabar Mantra Pdf Hindi Free Download कर सकते हैं।
Hanuman Shabar Mantra Pdf Hindi








इसे भी पढ़ें – तंत्र मंत्र बुक्स Pdf Free
Hanuman Shabar Mantra श्री हनुमान जी को बुलाने का अचूक मंत्र है। इस मंत्र की रचना गुरु गोरखनाथ और नवनाथ चौरासी सिद्धो ने की थी।
यह एक बेहद शक्तिशाली और सिद्ध मंत्र है। इस मंत्र को पूरी श्रद्धा और साधना और नियमपूर्वक किया जाए तो भगवान हनुमान जी अवश्य ही प्रसन्न होते है और मनोकामना को पूर्ण करते है।
हनुमान शाबर मंत्र पाठ की विधि Hanuman Shabar Mantra Pdf Hindi
हनुमान शाबर मंत्र अत्यंत ही सावधानी से करना चाहिए। इस मंत्र का उच्चारण एकदम सही करना चाहिए। आप इस मंत्र के लिए किसी सिद्ध गुरु से सम्पर्क कर सकते है। सिद्ध गुरु ना मिलने पर आप स्वयं भी पाठ कर सकते है।
इस मंत्र के पाठ से पुर्व नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्वच्छ हो जाए। उसके बाद मन को शांत करे और हनुमान जी को प्रणाम करे। इसके बाद ही तस्वीर या प्रतिमा को लाल आसन पर स्थापित कर ले। उसके उपरांत हनुमान जी की पूजा करे। सर्वप्रथम सिंदूर से पूजा करे फिर लाल पुष्प चढ़ाये, धूप दीप दिखाए, नैवेद्य चढ़ाये और उसके बाद हनुमान शाबर मंत्र का पाठ शांत चित्त से शुद्ध रूप से करे।
हनुमान शाबर मंत्र के फायदे
1- अगर आप किसी संकट से घिरे है तो तीन बार हनुमान शाबर मंत्र का पाठ करे, आपका संकट कट जायेगा।
2- अगर आपको कभी किसी तरह का डर लग रहा हो तो आप हनुमान शाबर मंत्र का तीन बार पाठ करे, आप भयमुक्त हो जायेंगे।
3- हनुमान शाबर मंत्र के पाठ से आपको चारो तरफ एक सुरक्षित आवरण बन जाता है और आप बेहद सुरक्षित महसूस करते है।
Hanuman Shabar Mantra Lyrics in Hindi
ॐ नमो बजर का कोठा,
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।
हनुमान जाग. किलकारी मार.
तू हुंकारे. राम काज सँवारे.
ओढ़ सिंदूर सीता मैया का.
तू प्रहरी राम द्वारे.
मैं बुलाऊँ, तु अब आ.
राम गीत तु गाता आ.
नहीं आये तो हनुमाना.
श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई.
शब्द साँचा.
पिंड कांचा.
फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा
सिर्फ पढ़ने के लिये
हे पृथ्वी का भार हरने वाले! हे अपार श्रेष्ठ महिमा वाले! आपकी जय हो। हे रावण के शत्रु! हे कृपालु! आपकी जय हो। आपने राक्षसों को बेहाल कर दिया। लंकापति रावण को अपने बल का बहुत गर्व था। उसने देवता और गंधर्व सभी को अपने वश में कर लिया था और वह मुनि, सिद्ध, मनुष्य, पक्षी और नाग आदि सभी के हठ पूर्वक पीछे पड़ गया था।
वह दूसरों से द्रोह करने में तत्पर और अत्यंत अधम था। उस पापी ने वैसा ही फल प्राप्त किया। अब हे दीनो पर दया करने वाले! हे कमल के समान विशाल नयन वाले! सुनिए। मुझे अत्यंत अभिमान था कि मेरे समान कोई नहीं है। पर अब प्रभु आपके चरण कमल के दर्शन करने से दुःख देने वाला मेरा वह अभिमान जाता रहा।
कोई उन निर्गुण ब्रह्म का ध्यान करते है जिन्हे वेद अव्यक्त, निराकार कहते है। परन्तु हे राम जी! मुझे तो आपका यह सगुण कौशालराज स्वरुप ही प्रिय लगता है। श्री जानकी जी और छोटे भाई लक्ष्मण जी सहित मेरे हृदय में निवास बनाइये। हे रमानिवास! मुझे अपना दास समझिये और अपनी भक्ति दीजिए।
मित्रों यह पोस्ट Hanuman Shabar Mantra Pdf Hindi आपको कैसी लगी जरूर बताएं और इस तरह की पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें।