आज इस पोस्ट में हम आपको Bhrigu Samhita Pdf in hindi दे रहे हैं, आप नीचे की लिंक से Bhrigu Samhita Book PDF Download कर सकते हैं और आप Bhrigu Samhita pdf in hindi के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
Bhrigu Samhita PDF in Hindi
भृगु संहिता के बारे में
भृगु संहिता क्या है ? इसके क्या उपयोग है ? इसे किसने लिखा है ? इन जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको आज इस पोस्ट में मिल जायेंगे। आश्चर्य परन्तु एक सत्य है कि भृगु संहिता के माध्यम से आप कई जन्मों के राज और ज्योतिषि के बारे में पूरी जानकारी पा सकते है। इस ग्रंथ के माध्यम से आप अपने पिछले जन्मों के बारे में जान सकते है।
पंजाब के होशियार पुर की ” भृगुवन दी गल्ली ” में 5000 साल पुरानी भृगु संहिता रखी हुई है। जो आपके अनेकों जन्म के बारे में बता देगी। इस पद्धति को Hindu Dharma के हिन्दू ज्योतिषी की सर्वाधिक रहस्यमय और कठिन शाखा माना जाता है। भृगु पद्धति तार्किक ना होकर दैवीय शक्ति और साधना पर आधारित है।
मेरठ, वाराणसी, प्रतापगढ़, मध्य प्रदेश के सागर, उड़ीसा के गंजम तथा राजस्थान के करोई में इस पद्धति से भविष्यवाणी करने वाले लोगों के परिवार है।
इस पद्धति में जातक के नाम, जन्म कुंडली के ग्रहों की स्थिति से और जातक के प्रश्न पूछने पर अंक तालिका से अंकों के चयन के आधार पर और जातक के हाथ की रेखाओं तथा जन्म कुंडली के ग्रहों की गणना के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। इसके द्वारा की गयी भविष्यवाणी अचूक होती है। भृगु संहिता की रचना महर्षि भृगु ने की थी। कहीं – कही इसे Bhrigu Shastra भी कहा जाता है।
भृगु संहिता से आप कुंडली के बारे में अच्छे से जान सकते हैं। भृगु संहिता एक बहुत वृहत ज्योतिष शास्त्र है। इसे महान ऋषि भृगु ने लिखा है।
अगर आप भृगुसाहिता के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे की लिंक से आप खरीद सकते हैं और पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
भृगु संहिता के विषय में एक कथा प्रचलित है कि जब त्रिदेवों में सर्वश्रेष्ठ कौन ? इसकी परीक्षा लेने के लिए महर्षि भृगु ने श्रीहरि के वक्षस्थल पर प्रहार किया तो पास बैठीं महालक्ष्मी ने महर्षि भृगु को श्राप दे दिया कि अब वह किसी ब्राह्मण के घर निवास नहीं करेंगी और ब्राह्मण सदैव ही गरीब और दरिद्र रहेंगे।
कहा जाता है कि उस समय महर्षि भृगु की रचना ” ज्योतिष संहिता ” अपने अंतिम चरण में थी, इसलिए महर्षि भृगु ने कहा, ” हे देवी, आपके श्राप को यह ग्रन्थ निरर्थक कर देगा। ”
इसपर देवी महालक्ष्मी ने कहा, ” हे ब्रह्मर्षि भृगु, आपके इस ग्रन्थ के फलादेश की सत्यता आधी रह जायेगी। ” यह सुनते ही महर्षि भृगु अत्यधिक क्रोधित हो गए और जैसे ही वे महालक्ष्मी को श्राप देने उठे, वैसे ही श्रीहरि ने महर्षि भृगु से कहा, ” हे महर्षि ! आप शांत हो। आपको क्रोध शोभा नहीं देता है। आप एक नए ग्रन्थ की रचना करें और इसके लिए मैं आपको दिव्य दृष्टि देता हूँ ”
तब तक महालक्ष्मी का क्रोध शांत हो गया था और वह जान चुकी थीं कि महर्षि ने पद प्रहार परीक्षा लेने के लिए किया था और उसके बाद महर्षि भृगु ने जिस ग्रन्थ की रचना की वह ” Bhrigu Samhita ” के रूप में प्रसिद्द हुआ।
भृगु संहिता इन हिंदी डाउनलोड
भृगु संहिता हिंदी में Free Download करे। | Download Now |
Subodh Bhrigu Samhita Marathi pdf डाउनलोड करे। | Download Now |
Bhrigu Samhita Sanskrit pdf डाउनलोड करे। | Download Now |
Bhrigu Samhita Falit prakash pdf Download करे। | Download Now |
Note- इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी पीडीएफ बुक, पीडीएफ फ़ाइल से इस वेबसाइट के मालिक का कोई संबंध नहीं है और ना ही इसे हमारे सर्वर पर अपलोड किया गया है।
यह मात्र पाठको की सहायता के लिये इंटरनेट पर मौजूद ओपन सोर्स से लिया गया है। अगर किसी को इस वेबसाइट पर दिये गए किसी भी Pdf Books से कोई भी परेशानी हो तो हमें newsbyabhi247@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं, हम तुरंत ही उस पोस्ट को अपनी वेबसाइट से हटा देंगे।
मित्रों यह पोस्ट Bhrigu Samhita PDF in Hindi आपको कैसी लगी जरूर बतायें और Bhrigu Samhita Pdf in hindi Download की तरह की दूसरी पोस्ट और बुक्स के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी जरूर करें।